Best Hindi Blog 2022 In India | भारत के Best Hindi Bloggers कौन है

YouthinfoHindi
11 min readMar 24, 2022

अगर आप भी जानना चाहते हैं की India के Best Hindi Blog कौन से हैं तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको List of Top Hindi Bloggers In India के बारे में बताने वाली हूँ। इस लेख में मैं कुछ Hindi blogs और उनके मालिक (Admin / Author) के बारे में भी बताउंगी। तो अगर आप भी जानना चाहते हैं की Best Hindi Blog 2022 In India | भारत के Best Hindi Bloggers कौन है तो तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

हमारे देश भारत में कई भाषाएं हैं पर सबसे ज्यादा प्रयोग हिन्दी भाषा का होता है और इसी भाषा को हर जगह प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे में भारत में कई हिंदी वेबसाइट है जो उन Hindi users को उनकी अपनी भाषा में सही और पूरी जानकारी देते है। इसलिए आज के इस ब्लॉग में मैंने आपके लिए उन Websites / Blogs की सूची हिंदी में तैयार की है।

Top Hindi Bloggers इन सब परिश्थितियों से गुज़र कर आगे बढ़े हैं और उनके ब्लोग्स में उपयोगकर्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रदान करते हैं। आप इन्हें best indian blog भी कह सकते हैं।

मैंने इस पोस्ट को पूरी रिसर्च (list of the top Hindi bloggers) करने के बाद लिखा है और कोशिश की है की इन सभी Blog और bloggers के बारे में मैं आपको सही जानकारी दे सकूँ की उन्होंने ऐसा क्या किया है जो आज वो लोग इस मुकाम पर हैं।

ज्यादातर नए bloggers, सबसे ज्यादा लोकप्रिय हिंदी ब्लोग्स (popular Hindi blogs ) से प्रेरित होते हैं और अपना ब्लॉग भी बना लेते हैं, लेकिन उनमें इंतज़ार ना कर पाने की कमी की कारण वो ब्लॉग्गिंग छोड़ देते हैं और इस क्षेत्र में नाकाम हो जाते हैं। आज के पोस्ट में मैंने जिन ब्लोग्गेर्स की सूचि तैयार की है वो इन सभी कठिनाइयों से गुज़रकर प्रसिद्धि के इस मुकाम तक पहुचें है।

आज के ब्लॉग में आपको उन Top Indian Hindi Bloggers के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी जिन्होंने अपनी Blogging के जरिये Internet की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। तो चलिए ज्यादा बातें ना करते हुए भारत के इन Top Hindi Bloggers के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।

Best Hindi Blog 2022 In India | भारत के Best Hindi Bloggers कौन है

Top Hindi Blog and Blogger in India 2022

चलिए जानते हैं ऐसे Best Hindi Blogger के बारे में जिन्होंने Blogging करके भारत में Online Blogging Industry को इस मुकाम तक पहुँचाया है। Blogging की दुनिया में इस सब Bloggers का योगदान हमेशा के लिए सराहनीय रहेगा।

मैंने आप सब की सुविधा के लिए सभी Hindi Blog Directory को उनके Category के अनुशार Categorize कर दिया है ताकि आपको इसे पढने में आसानी हो। इसके साथ मैंने उनके Present Alexa Rank (India) के बारे में भी बताया है, Alexa Rank ऊपर निचे होती रहती है कभी एक सी नहीं रहती।

Blog और Blogging क्या है | Blogging कैसे करते हैं | What is Blogging and how to do Blogging | Professional Blogging Tips in hindi 2022 (All in One)

भारत के Top Hindi Bloggers की सूची (List of Top Hindi Bloggers In India-With Full Details)

इस blog के संस्थापक Chandan Prasad Sahoo थे और जब इस ब्लॉग की स्थापना हुई थी उस समय इस ब्लॉग पर 4 से 5 लोग (Chandan Prasad Sahoo, Prabhanjan Sahoo, Sabina, etc) काम करते हैं।

इस ब्लॉग की शुरुआत फरवरी 2016 में हुई जिसका मूल उद्देश्य है भारत को एक Digital देश बनाने की हर संभव कोशिश करना। यह एक हिंदी Tech News ब्लॉग हैं। इस Blog का लक्ष्य सभी लोगों को Technology से जोड़ना है।

इस ब्लॉग की सबसे अच्छी बात ये है की यहाँ लोगों को बहुत ही आसान भाषा में ये कठिन terms को समझाया जाता है। यह Blog मुख्य रूप से नए नए Technological Updates की जानकारी देता है।

इस Blog के संस्थापक Mayur K है जिन्होंने Blogging के जरिये प्रेरणात्मक ज्ञान को हिंदी भाषा में प्रदान करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। इस blog को बनाने के पीछे उनका यह मकसद था कि वो हिंदी भाषा के जरिये लोगों के जीवन में प्रेरणा ला सके।

Mayur K ने इस Blog की शुरुआत सितंबर 2014 में की थी। इस ब्लॉग में आपको प्रेरणात्मक जीवनियां तथा कहानियां बहुत ही सरल भाषा में मिल जाएगी। इस Blog पर आने वाले हर इंसान को प्रेरणा मिलती है।

इस Blog के के संस्थापक Pavan Agrawal हैं, जहाँ पर आपको कई सारे विषयो जैसे हिंदी में जीवन परिचय, सुविचार, प्रेरणादायक कहानियां तथा त्योहारों इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। इस ब्लॉग की स्थापना फरवरी 2013 में की गई थी। इस Blog में हिंदी भाषा में बहुत सारे category में Article लिखे जाते हैं जिनका मुख्य उदेश्य लोगों को जानकारी देना है।

Hindi Blogging जगत में इनक काफी योगदान रहा है। इंटरनेट पर इस ब्लॉग ने भी हिंदी भाषा में बड़ी मात्रा में सामाग्री उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस Blog के संस्थापक जुमेदीन खान हैं जिनका उद्देश्य था की वो अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों की मदद कर सके और उन्हें ऑनलाइन बिजनेस तथा इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बता सकें। इस ब्लॉग की शुरुआत जुलाई 2015 में हुई थी।

जुमेदीन खान अपने इस ब्लॉग पर Blogging और SEO के बारे में हिंदी में जानकारी देते है ताकि नये bloggers को सही जानकारी मिल सके और वो internet से online पैसे कमा सके।

इस Blog के Founder Abhimanyu Bharadwaj हैं, इस ब्लॉग को शुरू करने का उनका उद्देश्य है की वह लोगों को कंप्यूटर तकनीक से जुड़ी जानकारियां सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध करा सकें। यह ब्लॉग जून 2011 में शुरू किया गया था। यह एक ऐसा ब्लॉग हैं जहाँ आपको Technology से related सारी जानकारियां मिलती है।

इस blog की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें Computer के related बहुत से courses हैं जो की विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद हैं। इस ब्लॉग के नाम से Youtube channel भी है, वहां भी आपको काफी सारी informative videos की series मिलेंगी।

इस ब्लॉग के Founder Satish Kushwaha हैं और Shailesh Chaudhary Editor है। इस ब्लॉग पर SEO, make money, Mobile Reviews and android Tips & Tricks App Review, Software Review, Latest Technology, Android Phone Tips, Tricks, Smartphone Tips, Computer Tricks, Internet Tricks, Make Money Online, YouTube Tips इत्यादि से सम्बंदित विषयो पर जानकारियां मिलती है।

इस ब्लॉग का उद्देश्य Technology को हिंदी में लोगों तक पहुंचना है। इस ब्लॉग में शुरुआत 2016 में हुई थी। इसके साथ उनका एक YouTube Channel भी है। Hindi Blogging जगत में इनका काफी योगदान रहा है।

इस ब्लॉग के संस्थापक HP Jinjholiya है। इस ब्लॉग का सिर्फ एक ही उद्देश्य है की ज्यादा से ज्यादा लोगों तक नई -नई जानकारियां पहुंच सके। इस ब्लॉग की शुरुआत अगस्त 2016 में हुई थी। इस ब्लॉग में Technology, Blogging, Internet, Money Making इत्यादि से सम्बंधित जानकारियां दी जाती है।

इस ब्लॉग के संस्थापक Gopal Mishra हैं। इनका Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है, Gopal जी काफी लंबे समय से blogging करते आ रहे हैं। गोपाल जी के लेख बहुत ही बेहतरीन और काफी प्रेरणादायक होते है। लेख लिखने के साथ-साथ वो अपने जीवन का अनुभव भी लोगों के साथ साझा करते हैं।

इस ब्लॉग की शुरुआत अगस्त 2011 में हुई थी। इस ब्लॉग का उद्देश्य ये था की जो लोग अच्छी और प्रेरणादायक कहानियाँ पढ़ना पसंद करते हैं उन तक valuable content पहुंचे। उनका Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है।

इस ब्लॉग के संस्थापक Pawan Kumar हैं। इस blog को शुरू करने का उद्देशय था की कैसे लोगों के बिच Hindi भाषा के प्रति जागरूकता पैदा करें। इस ब्लॉग की शुरुआत अक्टूबर 2013 में हुई थी। पवन कुमार जी एक बहुत बड़े Blogger हैं और उनका एक सपना है की वो एक बड़े वैज्ञानिक बने। Hindi Blogging जगत में इनका भी काफी योगदान रहा है।

इस Blog के संस्थापक Manish Vyas हैं और उनका इस blog क शुरू करेने का ये मकसद था की कैसे उनके लेखों से लोगों के बिच सकारात्मक भावना पैदा हो सके और वो अपनी जीवन को बेहतर बना सकें। इस ब्लॉग की शुरुआत जुलाई 2014 हुई थी। यह एक बहुत ही बेहतरीन हिंदी ब्लॉग है जहां हमें एक से अधिक विषय से संबंधित जानकारियां देखने को मिलती है।

जैसे कि व्यवसाय आइडिया, गवर्नमेंट स्कीम एजुकेशनल जानकारी, प्रेरणादायक कहानियां और इसी के साथ निवेश से संबंधित जानकारिया भी आपको इस ब्लॉग पर मिलेंगी।

Google Ranking Factors 2022 | 7 Latest SEO Trends in Hindi — SEO के लिए 7 जरुरी Tips

Content Sharing 6 Websites जो Blog का ट्रैफिक बढ़ाने में मदद करेंगे | Content Sharing 6 Websites That Will Help To Increase Blog Traffic

इस blog के स्थापना 2017 में निशिकांत जी के द्वारा की गई थी। इस ब्लॉग के माध्यम से निशिकांत जी हिंदी पाठकों के लिए सरल हिंदी भाषा में प्रेरणादायक कहानियां तथा त्योहारों से संबंधित जानकारी और इतिहास, स्कूल और कॉलेज से संबंधित जानकारियां इत्यादि लेखों को प्रकाशित करते है।

इस ब्लॉग में संस्थापक Harsh Aggarwal हैं जिन्होंने जून 2015 में इस ब्लॉग की शुरुआत की थी। इस ब्लॉग को शुरू करने के प्रति उनका उद्देश्य था कि वो उन लोगों को ब्लॉगिंग के बारे में सीखा सके जो ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं और इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हैं।

इस ब्लॉग पर Blogging और Affiliate Marketing से संबंधित विषयों पर बिल्कुल सरल भाषा में एकदम सटीक जानकारियों से परिपूर्ण लेख देखने को मिलते हैं। Shout Me Hindi ब्लॉग Shout Me loud ब्लॉग का एक हिंदी वर्शन है और Gurmeet Singh इसके Senior Editor हैं।

इस Blog के संस्थापक Rohit Mewda हैं। यह एक ऐसा ब्लॉग है जिसमे Blogging, Internet, SEO, Affiliate Marketing इत्यादि से जुड़े सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। Rohit ji को Blogging का काफी अनुभव है, वो भारत के लोगों को Hindi भाषा में जानकारी देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। Blogging जगत में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस ब्लॉग की स्थापना September 2014 में की गयी थी।

इस Blog के संस्थापक Z.A.G Admin हैं। इन ब्लॉग को शुरू करने का सबसे बड़ा और खास मकसद है लोगों में अपनी मातृभाषा हिंदी की प्रति जागरूकता और सकारात्मक भावना पैदा करना। इस ब्लॉग की स्थापना February 2016 में की गयी थी।

इस ब्लॉग के संस्थापक Amresh Mishra हैं। काफ़ी कम वक़्त में इन्होंने अपनी मेहनत से अपने ब्लॉग को इस मुक़ाम पर ला खड़ा किया है। इस ब्लॉग को शुरू करने का उनका उद्देश्य रहा है की वो लोगों को Blogging करने और इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे सीखा सके। इस ब्लॉग की स्थापना May 2019 में की गयी थी।

इस ब्लॉग में SEO, Blogging, Technology, Education, make money online, Affiliate marketing इत्यादि के बारे में, सरल हिंदी भाषा में लेख लिखे गए है।

इस ब्लॉग के संस्थापक Rajat Garg and Manuj Garg हैं। यह एक Health से जुड़ा ब्लॉग है जो लोगों को स्वास्थ्य और उससे सम्बंधित जानकारी प्रदान कराती है। इस ब्लॉग का उद्देश्य लोगों को हिंदी में स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां, योग तथा पाचन के विषय में जानकारियां प्रदान करना है ताकि लोग इनके बारे में विस्तार से जानकर अपने आप को स्वस्थ रख रखें। इस ब्लॉग की स्थापना December 2016 में की गई थी।

इस ब्लॉग के संस्थापक Ashish Vishwakarma हैं जिन्होंने June 2017 में इस ब्लॉग की स्थापना की थी। यह एक ऐसा ब्लॉग है जहाँ लोगों को Valuable Computer Skill प्रदान किया जाता है। यहाँ पर DCA, PGDCA से सम्बंधित Computer Courses की सभी जानकारी हिंदी में दी गयी है और बहुत ही बेहतरीन तरीके से उनका हर चीज को explain किया गया है।

इस ब्लॉग के संस्थापक Wasim Akram हैं, जिनका इस ब्लॉग को शुरू करने का उद्देश्य इंटरनेट, करियर और तकनीक से जुड़े ज्ञान को लोगों तक पहुंचाना और देश के विकास में योगदान देना है। यह ब्लॉग खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो ज्ञान के अभाव में अपने करियर को बेहतर बनाने में असक्षम होते हैं।

Blogging की दुनिया में यह ब्लॉग सबसे ज्यादा विख्यात हैं और यह एक ऐसा ब्लॉग है जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस ब्लॉग पर आपको SEO, Blogging, Technology, Youtube, Career, Study, Social Mediya related Information इत्यादि के विषय में आसान हिंदी भाषा में जानकारी मिल जाएगी। इस ब्लॉग को March 2018 में शुरू किया गया था।

इस ब्लॉग के संस्थापक Pankaj ji हैं। इस ब्लॉग की शुरुआत September 2013 में की थी। इस ब्लॉग में पौराणिक कथाएं, ज्योतिष, कवितायों, शायरी, सेहत, self improvement इत्यादि विषयों पर सरल हिंदी भाषा में जानकारियाँ उपलब्ध कराई जाती है।

इस ब्लॉग के संस्थापक MMI Online Limited हैं। Hindi Health Blogging जगत में इनका काफी योगदान रहा है। यह एक ऐसा ब्लॉग है जहाँ स्वास्थ्य और उससे सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाती है। इस ब्लॉग को शुरू करने का उद्देश्य लोगों की सुंदरता तथा उनके स्वास्थ के बारे में उन्हें जानकारी देना है।

यह ब्लॉग top best hindi blogs में से एक है। इस ब्लॉग की शुरुआत September 2008 में हुई थी और तब से लेकर आज तक यह ब्लॉग बेहतरीन जानकारियां उपलब्ध करवाता आ रहा है।

यह भी पढ़ें : Blogger Vs WordPress: 2022 में कौन सा Blogging Platform है बेहतर

इस ब्लॉग के संस्थापक Dr. Paritosh Vasant Trivedi हैं। इन्होने इस ब्लॉग की शुरुआत August 2013 में की थी। Hindi Health Blogging जगत में इस ब्लॉग का काफी योगदान रहा है।इस ब्लॉग पर लोगों को निरोग रहने के विषय में जानकारी प्रदान की जाती है। इस ब्लॉग पर स्वास्थ, सुंदरता, गर्भावस्था इत्यादि से सम्बंधित लेख मिलते हैं।

इस ब्लॉग के स्थापना Hello Health Group द्वारा की गयी है। इस ब्लॉग पर Health, Hair & Beauty, Men Health, Ayurveda Pregnancy, Garelu Nuskhe इत्यादि के विषय ले लेख प्रकाशित किये जाते हैं।

इस ब्लॉग पर इस विषय पर जोर दिया जाता है की इंसान बीमार कैसे ना पड़े और पड़ जाये तो उसका इलाज कैसे करे। इस ब्लॉग पर सारी जानकारियां सरल हिंदी भाषा में दी गयी है। इस ब्लॉग की शुरुआत February 2016 हुई थी।

इस ब्लॉग के संस्थापक लोकप्रिय Youtuber Manoj Saru हैं। इस ब्लॉग की शुरुआत October 2016 में हुई थी। इस ब्लॉग की खासियत ये है की यहां आपको हिंदी ब्लोग्स पढ़ने के साथ साथ Videos देखने को भी मिल जाती है।

जब इंहोने Blogging और Youtube Channel की शरुवात की थी तब इनके पास एक छोटा सा लैपटॉप था और इंटरनेट के लिए 2G मोबाइल का इस्तेमाल करते थे। आज की तारीख में Manoj Saru एक बहुत बड़े Youtuber और Blogger है।

इस ब्लॉग के संस्थापक Nisheeth Ranjan हैं। लोगों के जीवन और विचारों में सार्थक परिवर्तन लाने का प्रयास करना ही इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य है। इस ब्लॉग की लोकप्रियता Search Engine के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफ़ी देखने को मिलती है।

इस ब्लॉग की शुरुआत November 2011 में हुई थी। इस ब्लॉग में Motivational story, Self-help, Quotes, Sanskrit shlokas and Real stories की जानकारियां प्रदान की जाती है।

इस Blog संस्थापक Madan Verma हैं। ये एक Youtuber भी हैं। इस ब्लॉग की शुरुआत मई 2016 में हुई थी। इस ब्लॉग में Tech, Internet, Android, Blogging, Business, Planning, Search and invention General knowledge and Health इत्यादि के विषय में जानकारियां मिलती हैं जो लोगो के लिए काफी मदतगार साबित होती है।

Domain Name क्या है और यह कैसे काम करता है | Domain Name कितने प्रकार का होता है | Domain Name के फायदे in Hindi

नए ब्लॉग पर जल्दी Traffic बढ़ाने के 15 Tips और Tricks — How to Increase Blog Traffic Faster

100% Google AdSense Account Approval Tips & tricks 2022 in Hindi

मैंने जो Best Hindi Blog 2022 In India | भारत के Best Hindi Bloggers कौन है, बताये हैं, इन सबके अलावा कुछ Bloggers और भी हैं जिन्होंने Hindi Blogging जगत में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है। मैंने यहाँ सिर्फ Top 25 ही बताया है। इस सूची को Alexa Rank को ध्यान में रख कर बनाया गया है।

Alexa Rank समय के साथ बदलता रहता है। इन सूची में बहुत से लोगों का नाम रह गया है। इतना सारा बताया तो ब्लॉग काफी लम्बा हो जाएगा और आप भी पढ़ते पढ़ते ऊब जायेंगे।

कोई Blogger छोटा या बड़ा नहीं होता, जिसके पास जितनी जानकारी है वो उस हिसाब से उसे लोगों तक पहुंचाते हैं। बस फर्क सिर्फ इतना है
की कुछ लोगों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से भारत के Top Bloggers का तबका अपने नाम कर लिया है। इन सभी Bloggers से हम बहुत कुछ सिख सकते हैं, इनसे हमे अपने जीवन में भी कुछ बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।

उमीद करती हूँ आज की यह पोस्ट Best Hindi Blog 2022 In India | भारत के Best Hindi Bloggers कौन है आपको जरूर पसंद आई होगी और आप Popular Hindi Blog | Best Hindi Blog in India के बारे में जान गए होंगे।

यदि आपको Best Hindi Blog 2022 In India | भारत के Best Hindi Bloggers कौन है, Blogging के लिए Best Blogs और Blogging Field की Informations मिल गयी हो और आपको मेरा आज का यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने सुझाव और विचारों के लिए अपने मूल्यवान comments जरूर दें और इस blog को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें।

Originally published at https://youthinfohindi.com on March 24, 2022.

--

--

YouthinfoHindi
0 Followers

This is a blog page related to Pregnency, Parenting, Motivational Blogs, Beauty & Health, Sex Education, Changes in Pregnancy, Knowledgeable Blogs, G Spot etc.